उत्तर प्रदेश: अमेठी में उधारी का पैसा मांगने से नाराज दबंगों ने पहले तो धर्म कांटा मालिक की गाड़ी में तोड़फोड़ की और जब धर्म कांटा मालिक ने इसका विरोध किया तो उसके धर्मकांटे में भी ईंट-पत्थर चलाए. पूरी घटना दुकान में लगे सीएटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित धर्मा कांटा मालिक की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र कब मदारी शाह गांव का है, जहाँ जगदीशपुर के रहने वाले अवसर अहमद उर्फ सोनू पुत्र मन्ने पिछले तीन वर्षों से धर्म कांटा लगाकर लकड़ी का व्यवसाय करता है. अवसर ने शिवगढ़ घाटमपुर गांव के रहने वाले राम ज्ञानी को एक साल पहले 40 हजार रुपए उधार दिया था. सोमवार को अवसर ने जब पैसा मांगा को विपक्षी लड़ाई पर उतारू हो गए, जिसके बाद किसी तरह मामला रफा दफा हो गया.
आज दोपहर रामज्ञानी अपनी परिवार की महिलाओं बेटी पूनम, बहन फूलमाता और पत्नी व बेटे करन के साथ मौके पर पहुँचा और अवसर की कार में तोड़फोड़ करने लगा. अवसर ने जब इसका विरोध किया तो धर्मकांटे के रूम में घुसकर जमकर ईंट-पत्थर चलाए, जिससे कम्प्यूटर प्रिंटर समेत अन्य सामान टूट गए और अवसर की भी लाठी-डंडो से पिटाई की गई. अवसर की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.