अमेठी : जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने प्रेमी की बेरुखी और शादी से इनकार के चलते आहत होकर आत्महत्या कर ली. युवती का शव अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लोहरता गांव के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.
पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरे कंडोहिया मजरे सोनारी कला निवासी प्रियंका यादव (24 वर्ष) टीकरमाफी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में कार्यरत है. उसी इमारत की दूसरी मंजिल पर रहने वाला संदीप मिश्रा पुत्र स्व. केशव प्रसाद मिश्रा, ग्राम लोहरता, थाना अमेठी का निवासी है. मेडिकल स्टोर में काम करने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दो साल तक प्रेम संबंध चला.
परिजनों का आरोप है कि संदीप मिश्रा ने प्रियंका को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया. जब प्रियंका ने शादी का दबाव बनाया तो संदीप लगातार टालता रहा. प्रियंका संदीप से मिलने उसके घर गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला। जब उसने फोन किया तो संदीप ने कथित रूप से कहा, “जहां जाना हो चली जाओ, मरना है तो मर जाओ, मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा.
इस अपमान और दिल टूटने से व्यथित प्रियंका ने लोहरता रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक के पिता ने कोतवाली अमेठी में दी गई तहरीर में कहा है कि संदीप मिश्रा ने मेरी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.जब उसने शादी की बात की तो धोखा देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है.कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्यवाही की जाएगी.