Left Banner
Right Banner

अमेठी में नकाबपोश दबंगो ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार

अमेठी में बाजार से सब्जी खरीदकर घर जा रहे युवक पर नकाबपोश दबंगो ने लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया.बीच सड़क हुई वारदात के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े तो दबंग हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक का अस्प्ताल के इलाज चल रहा है.पत्नी ने थाने में तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

 

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बारामासी बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग के पास का है जहाँ पास के गांव अहिरावल का रहने वाला सुरेश यादव बारामासी बाजार से सब्जी खरीदकर घर वापस जा रहा था तभी रेलवे क्रासिंग के पास पहले से मौजूद बाइक सवार दबंगो ने सुरेश पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया.बीच सड़क हमला होते देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े तो दबंग हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

 

ग्रामीणों की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुँचे और घायल को अस्प्ताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर आसपास के गांव के रहने वाले तीर्थ राज यादव पुत्र बाबूलाल,प्रदीप कोरी और पवन निवासी महेशपुर समेत दो अज्ञात दबंगो पर हमले का आरोप लगाया है.फिलहाल तहरीर मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement