अमेठी: जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदईपुर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक वारदात सामने आई. प्रेम-प्रसंग से उपजे विवाद में पत्नी और पुत्री ने मिलकर 52 वर्षीय राम अंजोर चौहान की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को करीब चार घंटे तक कमरे में छिपा कर रखा गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि तीन वर्ष पूर्व गौरीगंज थाने पर तैनात रहे सिपाही के मृतक की बेटियों से अवैध संबंध थे. घटना से पूर्व की रात वह मृतक की पुत्री को अपने साथ ले गया था और सुबह वापस घर छोड़कर आया. इसी बात को लेकर मृतक ने पुत्री से पूछताछ की तो झगड़ा बढ़ गया. आरोप है कि इसी दौरान पत्नी और पुत्री ने मिलकर राम अंजोर चौहान पर लाठी-डंडा व बांका से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद शव को घर में ही छिपा दिया गया. ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनी, लेकिन सिपाही के भय से कोई हस्तक्षेप नहीं कर सका. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सिपाही का स्थानांतरण किसी अन्य थाने पर हो चुका है, फिर भी वह अक्सर मृतक के घर आता-जाता था, जिससे मृतक नाराज रहता था.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है. इस पर नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने जांच कर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है.