पंजाब के अमृतसर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कुछ बदमाशों ने एक एनआरआई के घर में घुसकर गोलीबारी की, जिससे एनआरआई शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपियों को घर में मौजूद बच्चे हाथ जोड़कर रोकते रहे, लेकिन बदमाश नहीं माने. आरोपी फिरौती के लिए घर में घुसे थे. गोली लगने से घायल हुए एनआरआई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, यह घठना अमृतसर के दबुर्जी की है. यहां एनआरआई एनआरआई सुखचैन सिंह के घर में सुबह करीब 7 बजे अज्ञात हमलावर घुस गए. हमलावरों ने पहले तो परिवार के लोगों के साथ किसी बात को लेकर बहस की, फिर हाथ में गन लेकर दौड़े और एनआरआई सुखचैन सिंह को गोली मार दी. गोली लगते ही चीख-पुकार मच गई. घर में महिला और बच्चे आरोपियों के हाथ जोड़कर रोकने की कोशिश करते रहे. हमलावरों ने घर में तीन फायर किए और मौके से फरार हो गए.
यहां देखें Video
Watch: (CCTV Visuals) In Amritsar, an NRI named Sukhchain was shot by two men over a Mercedes paperwork dispute. Despite pleas from his family, the attackers shot him in the head https://t.co/VAxvYWnPQj pic.twitter.com/yVP8eC3cOS
— IANS (@ians_india) August 24, 2024
गोली लगने से एनआरआई सुखचैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घर में घुसकर गोली मारने की घटना के पीछे फिरौती की भी बात सामने आ रही है, पुलिस का कहना है कि इसको लेकर जांच की जा रही है.
सुखचैन सिंह के परिजन उन्हें गंभीर हालत में तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घर में घुसकर गोली मारने की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया?
इस घटना के चश्मदीद और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुखचैन सिंह अमेरिका में रहते थे. कुछ समय पहले ही वापस अपने घर आए थे. यहां होटल बनवा रहे थे. इसके अलावा करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की एक गाड़ी भी खरीदी थी. गाड़ी की आरसी कैसे बनाई, ये जानने के लिए घुसे और गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी हरपाल सिंह ने कहा कि दो लोग गेट पर पहुंचे थे. वे घर में घुसे और गोली मार दी. इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है.
मंत्री कुलदीप एस धालीवाल ने क्या कहा?
इस मामले में मंत्री कुलदीप एस धालीवाल ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि मामला पर्सनल था या कोई और. एनआरआई से जुड़ी संपत्ति और अन्य पर्सनल विवाद आजकल बहुत आम हैं. कल भी मैंने लुधियाना में सीपी से पूछकर इसी तरह का मामला सुलझाया था. एनआरआई से मेरी अपील है कि ऐसे किसी भी व्यक्तिगत मुद्दे को आपसी सहमति से बैठकर सुलझाया जाना चाहिए, हम किसी को भी राज्य में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने नहीं देंगे. सीपी अमृतसर से मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.