देश में इन दिनों दिनों धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. छांगुर बाबा के धर्मांतरण मामले को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण को रोकने के लिए देशभर में विशेष हेल्प लाइन सेवा शुरू की है. संगठन ने लखनऊ में धर्मांतरण के खिलाफ सनातन हेल्पलाइन सेवा के नाम से 24×7 कॉल सेंटर की शुरूआत की है. परिषद के मुताबिक अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाई गई है, जिसमें पुरुष और महिलाओं को तैनात किया गया है. जहां लोग कॉल कर मामले की जानकारी दे सकते हैं.
कॉल सेंटर को पूरी तरह सक्रिय बताते हुए परिषद के गोपाल राय ने बताया कि देवरिया से एक युवती के अपहरण की कॉल आई थी, जिसकी सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि कॉल करके बताया गया था कि देवरिया से एक हिन्दू युवती को लेकर एक मुस्लिम युवक फरार हो गया है. इसके बाद विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने युवती का पता लगाकर पुलिस को दी सूचना दी.
24 घंटे सातों दिन सक्रिय रहेगा कॉल सेंटर
धर्मांतरण का मुद्दा काफी संवेदनशील है. ऐसे में इसे रोकने और इस पर निगरानी रखने के साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने कॉल सेंटर शुरू किया है. जो 24 घंटे सातों दिन सक्रिय रहेगा. यानी आप कभी भी यहां कॉल कर सकते हैं और आपकी शिकायत पर फौरन कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि जो भी धर्मांतरण का शिकार हो या उसे अपने आस-पास कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, वह सीधे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है.
अलग- अलग राज्यों के लिए हेल्प डेस्क
इस कॉल सेंटर में देशभर के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मणिपुर, नागालैंड आदि के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाई गई हैं. हर डेस्क पर पुरुष और महिला कर्मियों को तैनात किया गया है. ताकि पीड़ित को संवेदनशीलता के साथ सहायता मिल सके.बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उतरौला के चर्चित छांगुर धर्मांतरण केस और आगरा की पीड़िता के लिए दो विशेष डेस्क बनाई हैं. संगठन इन डेस्क के जरिए पुराने केसों की भी निगरानी कर रहा है.
युवती के फरार होने की मिली जानकारी
परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी गोपाल राय के मुताबिक कॉल सेंटर में आज यानी सोमवार (21 जुलाई) को एक कॉल आई थी. जिसमें बताया गया था कि देवरिया जिले से एक हिंदू युवती मुस्लिम युवक संग फरार हो गई है. मामले की जानकारी मिल ने के बाद परिषद ने फौरन युवती का पता लगाया और इसकी जानकारी मोहनलालगंज पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया. संगठन का कहना है कि ऐसे कई मामलों में वो लोग सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे हैं.
20 से अधिक राज्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश सहित 20 से अधिक राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इस लिस्ट में 9250189206, 9250170850, 9250215363, 9291551199, 7388999996, 9956016175, 8009339999, 8808101616 नम्बरों को शामिल किया गया है. जिन पर संपर्क किसी भी धर्मांतरण संबंधी मामले में मदद ली जा सकती है.