आरा में पत्नी की विदाई से नाराज दामाद ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

भोजपुर : आरा के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला में शुक्रवार को एक दामाद ने पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज होकर जहर खा लिया. पीड़ित की पहचान 32 वर्षीय धीरज प्रसाद के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर है. हालत बिगड़ने पर उसने खुद कमरे से बाहर निकलकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया।जानकारी के अनुसार, धीरज प्रसाद की शादी इस साल 7 मई को बक्सर जिले के डुमरांव निवासी नेहा कुमारी से हुई थी. शादी के 15 दिन बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. गुस्से में आकर नेहा अपने मायके चली गई और तब से वहीं रह रही है.

Advertisement1

 

 

धीरज ने दो बार अपने ससुराल जाकर पत्नी की विदाई कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी ससुराल वालों ने विदाई देने से इंकार कर दिया. शुक्रवार को धीरज ने अपने ससुर उदय प्रसाद को फोन कर फिर से विदाई की बात कही. इस पर उदय प्रसाद ने सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा, “मैं अपनी बेटी को जीवन भर अपने पास रखूंगा, लेकिन तुम्हारे पास नहीं भेजूंगा.”इस बात से आहत धीरज ने गुस्से में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया.

 

कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसने खुद बाहर आकर परिजनों को बताया. परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि धीरज ने कीटनाशक पीया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement