असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ कर पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ कर उन्हें वापस भेज दिया गया. असम पुलिस के कर्मियों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 6 लोगों को पकड़ा गया था. उनके कागजात और पूछताछ में सामने आया कि वो बांग्लादेश से हैं. ऐसे में पुलिस ने उन्हें वापस से उनके देश भेज दिया.
पकड़े गए लोगों की पहचान मोहम्मद दीदारुल इस्लाम, संतू खान, इस्माइल हुसैन राहत, साकिब हुसैन, शाति अख्तर और मीम शेख के रूप में हुई. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया गया है. घुसपैठी भारत-बांग्लादेश सीमा के किस सेक्टर की सीमा से पकड़े गए थे, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. घुसपैठियों के मामले पिछले कुछ समय से बढ़ गए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ऐसे में सेना और असम पुलिस की तरफ से सीमावर्ती क्षेत्रों पर चौकन्ने होकर उसकी निगरानी की जा रही है. देश में घुसपैठियों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
100 से ज्यादा घुसपैठियों को पकड़ा गया
इस साल अगस्त में बांग्लादेश में अशांति फैलने के बाद से अब तक लगभग 167 लोगों को घुसपैठ करने के लिए पकड़ा गया और वापस भेज दिया गया. बांग्लादेश में हिंदू और अल्पसंख्यकों को लेकर हिंसा की खबरें सामने आ रही है. ऐसे में उससे सीमा लगने वाले क्षेत्र पर सुरक्षाबलों की चौकसी ज्यादा बनी हुई है. घुसपैठ कराने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं.
असम सरकार की तरफ से इन सभी को उनके अधिकारियों को वापस सौंप दिया गया. बांग्लादेश में अशांति फैलने के बाद से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर-पूर्व क्षेत्र में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.