अयोध्या : गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सोमवार को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने फटा कुर्ता पहन रखा था, जिसे लेकर उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रामकथा के आयोजन को रोका गया और पुलिस प्रशासन के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया.
‘क्या उत्तर प्रदेश पाकिस्तान हो गया है?’
मीडिया से बातचीत में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “मेरा क्या दोष है? अनुमति मिलने के बावजूद यदि उत्तर प्रदेश में रामकथा नहीं होगी तो फिर कहां होगी? क्या उत्तर प्रदेश पाकिस्तान हो गया है?” उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामकथा के दौरान लाठीचार्ज किया गया, कलश तोड़े गए और बहन-बेटियों का अपमान हुआ. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने रामचरितमानस को किसी तरह बचाया.
‘जब तक न्याय नहीं मिलेगा, फटे कुर्ते में रहूंगा’
विधायक ने कहा कि वह इस घटना की जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दे चुके हैं और पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उसे स्वीकार करेंगे. उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए संगठन सर्वोपरि है. 2010 से रामकथा का आयोजन करता आ रहा हूँ. हर साल अधिकारी फूल बरसाते थे, लेकिन इस बार लाठियां बरसाई गईं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों को प्रशासन द्वारा उकसाया गया कि पथराव किया जाए. उन्होंने इसे सनातन धर्म का अपमान करार देते हुए कहा, “कुर्ता मेरा नहीं, बल्कि सनातन का फटा है. जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मैं फटे कुर्ते में ही रहूंगा.”
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. अब यह देखना होगा कि भाजपा और प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं.