Vayam Bharat

अयोध्या में उधार शराब नहीं देने पर सेल्समैन को दुकान में घुसकर पीटा, कपड़े फाड़े

कहते हैं शराब का नशा और उसकी चाहत सिर चढ़ कर बोलता है. इस चाहत के रास्ते में अगर कोई आया तो तलबगार किसी भी हद तक चले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला अयोध्या जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र से आया है. जहां कुछ लोग बिना पैसा शराब लेने शराब की दुकान पर पहुंच गए. वहीं, जब सेल्समैन ने बिना पैसे शराब देने से मना कर दिया तो सभी ने मिलकर सेल्समैन की पिटाई कर दी. फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

उधार शराब नहीं देने पर हुआ बवाल

पुलिस ने बताया कि पूरा मामला अयोध्या जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अरवत स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान का है. इस दुकान पर शराब लेने 5 लोग पहुंचे थे. इन लोगों ने सेल्समैन से शराब मांगी और पैसा बाद में देने की बात कही. जिस पर सेल्समैन ने उधार शराब देने से इनकार कर दिया.

सेल्समैन के इतना कहते ही पांचों उसे गालियां देने लगे. इस दौरान पांचों ने दुकान के झरोखे से हाथ डालकर दरवाजे की सिटकनी खोलने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इस पर आरोपियों ने काउंटर पर रखे सामानों को फेंककर सेल्समैन पर हमला शुरू कर दिया. इस बीच स्थिति को देखते हुए डरा सहमा सेल्समैन किसी को फोन करने की कोशिश करता रहा, लेकिन फोन नहीं मिल रहा था.

वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसी बीच आरोपियों ने पैर से दरवाजे और दुकान के काउंटर पर जोरदार प्रहार शुरू कर दिया. जिससे दरवाजा टूट गया. इसके बाद पांचों आरोपी दुकान के अंदर घुस गए और सेल्मैन को जमकर पीटा. इस पिटाई से सेल्समैन के कपड़े भी फट गए और उसके सिर व शरीर के कुछ हिस्सों से खून बहने लगा.

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो महराजगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान अक्षय सिंह , भूपेंद्र सिंह , राहुल सिंह और गौरव के रूप में की गई है. सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements