अयोध्या में रिटायर्ड टीचर की बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, आईफोन और सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रिटायर्ड शिक्षक की 25 वर्षीय बेटी सौम्या शुक्ला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. शव के पास उसका आईफोन और सुसाइड नोट मिला. फोन पर लगातार लोन वसूली की कॉल्स आ रही थी.

घटना स्थल

शव सोहावल स्टेशन से 500 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास मिला, ट्रेन ड्राइवर ने घटना की सूचना स्टेशन को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, मृतका नीली जींस और रेड-ब्लैक टीशर्ट पहने थी, घर से लगभग 30 किमी दूर तक वह कैसे पहुंचीं, इसकी जांच चल रही है.

सुसाइड नोट में लिखा

“मैं बार-बार गलती कर रही थी. न अच्छी बेटी बन पाई, न बहन मुझे माफ करना, बुरे कर्मों का फल बुरा ही होता है, परिवार ने हमेशा साथ दिया, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाई.”

सौम्या शुक्ला की पृष्ठभूमि- पिता राम जनम शुक्ला, फैजाबाद GIC के रिटायर्ड टीचर थे, जिनका 2023 में निधन हो गया. सौम्या ने दिल्ली से पोस्टग्रेजुएशन किया था और वहीं नौकरी करती थीं, लेकिन कोरोना काल में नौकरी छूटने के बाद घर लौट आई थीं. भाई सर्वेश शुक्ला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे हैं. सौम्या अविवाहित थीं.

परिवार का बयान

भाई सर्वेश ने बताया कि सौम्या काले रंग की पल्सर बाइक से चलती थीं, जो फिलहाल घर से गायब है. रिश्तेदार सुजीत तिवारी ने मौत को संदिग्ध बताया और कहा कि सुबह मां को घर छोड़ने के बाद वह निकली थीं, लेकिन शाम तक लौटकर नहीं आईं. दोपहर बाद से उनका फोन बंद हो गया था. शाम को पुलिस ने सूचना दी कि शव ट्रैक पर मिला है.

पुलिस जांच

रौनाही थाने के SI बृजेंद्र नाथ के अनुसार, मौत के पीछे के कारणों की जांच सभी एंगल से की जा रही है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. शुरुआती जांच में लोन वसूली कॉल्स का दबाव भी सामने आया है, खास बात यह है कि पिछले 5 महीनों में सोहावल स्टेशन के पास चौथी डेडबॉडी मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

 

Advertisements
Advertisement