‘कैंसर पीड़ित थी, इलाज के पैसे भी नहीं थे, इसलिए…’, अयोध्या में बुजुर्ग महिला को सड़क पर बेसहारा छोड़ने वाली बहू गिरफ्तार, बताई ये वजह

अयोध्या में बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग महिला को लावारिस हालत में छोड़कर फरार होते दिख रहे हैं. अब इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पता चला है कि बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़ने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके ही घरवाले हैं.

आरोप है कि 80 साल की बुजुर्ग महिला को रात को उनकी बहू और अन्य परिजनों ने कैंसर से पीड़ित होने के कारण सरेराह फेंक दिया था. महिला पूरी रात दर्द से तड़पती रही और सुबह अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बहू समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना CCTV में हुई थी कैद

दरअसल, घटना 23 जुलाई की रात की है. अयोध्या की एक फर्नीचर दुकान के बाहर एक बुजुर्ग महिला को ई-रिक्शा से लाकर छोड़ दिया गया. सुबह 8:30 बजे दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार घनश्याम वर्मा ने जब महिला को बेसुध पड़ा देखा, तो तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया.

दुकान में लगे CCTV फुटेज में दिखा कि दो महिलाएं और एक युवक बुजुर्ग को सड़क किनारे रखकर चादर ओढ़ा कर वहां से चले गए. महिला हल्की-हल्की हरकत करती रही, लेकिन मदद की बजाय उसे वहीं मरने के लिए छोड़ दिया गया.

बुजुर्ग महिला की पहचान भगवती देवी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गोंडा की रहने वाली थीं. उन्हें गले में कैंसर था और गाठों में कीड़े तक पड़ चुके थे. सुबह अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन करीब 8 घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

इलाज के पैसे नहीं था इसलिए छोड़ दिया: आरोपी बहू

गिरफ्तार की गई बहू जया सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजू सिंह शराब का आदी है और घर खर्च में कोई मदद नहीं करता है. सास का इलाज नहीं हो पा रहा था, इसलिए पड़ोस की एक महिला और एक युवक की मदद से उसने सास को सड़क पर लावारिस छोड़ दिया था.

1 मिनट 22 सेकंड के CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक और दो महिलाएं एक बुजुर्ग को सड़क किनारे लिटाते हैं. एक महिला चादर से उन्हें ढंकती है. कुछ देर बाद एक और महिला आकर चादर हटाकर उनके चेहरे को देखती है. फिर तीनों लोग ई-रिक्शा में बैठकर वहां से चले जाते हैं. वहीं, बुजुर्ग महिला रात भर पड़ी-पड़ी कराहती रहती हैं.

पुलिस ने लिया एक्शन, तीन गिरफ्तार, जांच जारी

मामले में अयोध्या पुलिस ने IPC की कई धाराओं में केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ अपराध नहीं बल्कि इंसानियत की हत्या है. आगे की कार्रवाई के लिए मेडिकल रिपोर्ट और वीडियो फुटेज को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisements