Azamgarh में दोस्त बने जान के ‘दुश्मन’… पहले पी शराब, फिर गाली-गलौज के बाद कर दी हत्या

यूपी के आजमगढ़ में रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी बालाजी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का खून से लथपथ शव ट्यूबवेल के पास मिला। रैचंदपट्टी गांव में रह रहे मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हरिपरा निवासी 25 वर्षीय मजदूर विनय प्रजापति की ईंट से रविवार की रात तब हत्या कर दी गई जब वह सिंचाई के लिए खेत में गया था।

Advertisement

पहले हुआ झगड़ा, फिर कर दी हत्या

एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपित टिंकू, बाल अपचारी और विनय प्रजापति निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के साथ तीन दिन पहले शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया था। झगड़े में विनय ने टिंकू और बाल अपचारी को काफी गालियां दी थीं। इससे नाराज होकर दोनों ने बदला लेने के लिए विनय की हत्या की योजना बनाई।

ईंट से सिर पर वार कर की हत्या

रविवार की रात मोतीचंद के ट्यूबवेल पर सोया था। मौका देख दोनों विनय की हत्या की नीयत से वहां पहुंचे। बाल अपचारी ने विनय का हाथ पकड़ लिया, इसके बाद टिंकू ने ईंट से विनय के सिर पर कई बार प्रहार किए। विनय की हत्या करने के दौरान उसके खून के छींटे दोनों के कपड़े पर पड़ गया था। जिसे उन्होंने खेते में ही झाड़ियों में छिपा दिया था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रौनापार थाना क्षेत्र के रैचंदपट्टी गांव में 25 वर्षीय मजदूर विनय प्रजापति की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राजफाश करते हुए बाल अपचारी सहित एक आरोपित टिंकू उर्फ साहिल उर्फ अमन निवासी रैचंदपट्टी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट और खून से सने कपड़े भी बरामद किया है।

Advertisements