बिहार: पश्चिमी चंपारण के बगहा में चोरी के शक में युवक की बंधक बनाकर पिटाई की गई हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. 112 पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़ाया. जानकारी के मुताबिक, बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबरी महुअवा गांव में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी हैं. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना रायबरी महुअवा डीह टोला बाजार की है. जहां झारमुहवी गांव निवासी गुड्डू मियां और महुअवा गांव निवासी पप्पू मियां का मोबाइल अचानक गायब हो गया. जब उन्होंने अपने गुम हुए मोबाइल पर कॉल किया तो रिंग एक युवक की जेब से सुनाई दी, जो गौनाहा थाना क्षेत्र के औरार पिपरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उस युवक को पकड़कर हाथ बांध दिए और पीटना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई इस पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं.
घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थाना की 112 नंबर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर थाने लाई. थानाध्यक्ष ज्योतिपुंज ने बताया कि जिन दो व्यक्तियों के मोबाइल गायब हुए थे, उन्होंने थाने में लिखित रूप से बताया कि शक के आधार पर युवक को पकड़ा गया था. बाद में जब बात स्पष्ट हुई तो उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली. पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. थानाध्यक्ष ने आमजन से अपील की है कि किसी भी घटना में कानून को अपने हाथ में लेने के बजाय तत्काल पुलिस को सूचित करें.