बागपत में महिला ने हाथ-पैर पर लिखा सुसाइड नोट, ससुराल में हुए जुल्म को बता की आत्महत्या

दहेज की लालच में एक और बेटी ने दम तोड़ दिया। बागपत जिले के रठौड़ा निवासी तेजवीर सिंह की 27 वर्षीय बेटी मनीषा ने मंगलवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मनीषा के बाएं हाथ और पैर पर पेन से उसके साथ हुए जुल्मों की कहानी लिखी हुई थी। साथ ही, उसने एक वीडियो संदेश और तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें पति कुंदन और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Advertisement

मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू

तेजवीर सिंह के मुताबिक, मनीषा की शादी 26 नवंबर 2023 को सिद्धीपुर (गौतमबुद्धनगर) निवासी कुंदन से की गई थी। शादी में 20 लाख रुपये खर्च किए गए, लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष कार की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर मनीषा के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू हो गई। तीन महीने बाद वह मायके लौट आई, लेकिन तनाव में रहने लगी।

परिवार से तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई

मंगलवार रात वह छत पर सोई और सुबह मृत अवस्था में पाई गई। इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया गया और वीडियोग्राफी भी की गई। सुसाइड नोट और वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार से तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements