Left Banner
Right Banner

बहराइच में दस वर्षीय बालक को डीसीएम ने मारी टक्कर, बालक हुआ गंभीर रूप से घायल

उत्तरप्रदेश : बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मिहिपुरवा में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने दस वर्षीय बालक को टक्कर मार दी ,जिसके चलते बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, बालक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम ओर उसके चालक को पकड़ लिया है और पुलिस हादसे की जांच की जा रही है बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

पूरा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मिहिपुरवा का है जहां पर सेंट्रल बैंक के सामने स्थित पोरवाल इलेक्ट्रिक हाउस के मालिक दिलीप पोरवाल का बेटा दुकान की ओर जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम में उसकी टक्कर मार दी हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद मोतीपुर पुलिस में तुरंत कार्रवाई करते हुए बताया कि ऑटो को बचाने के चक्कर हादसा हुआ है.

घायल बालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया हालत गंभीर देखते हुए बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement