Left Banner
Right Banner

बहराइच में पिता और पुत्र पर मधुमक्खियां ने किया हमला, नाले में गिरा बेटा,पिता ने कीचड़ में छिप कर बचाई जान,बेटे की हुई मौत

उत्तर प्रदेश : बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर एक पिता और पुत्र अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे कि अचानक मधुमक्खियां ने हमला कर दिया मधुमक्खियां से बचने के दौरान बेटा नाले में गिर गया जबकि पिता कीचड़ में छिप कर अपनी जान बचा ली लेकिन बेटे की मौत हो गई , मामले की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर मटेही गांव निवासी सहज राम अपने बेटे संदीप के साथ सुबह घर से कुछ दूरी स्थित खेत में कृषि कार्य कर रहा था इसी दौरान एक चिड़िया ने पास ही मौजूद पेड़ में लगे मधुमक्खियां के छाते पर चोंच मार दी इससे मधुमक्खियां का झुंड भड़क गया , और अचानक हमला कर दिया के हमले से बचने के लिए वह कीचड़ में लेट गए जबकि संदीप उनसे बचने के लिए भागते समय एक नाले में गिर गया.

जिसके चलते उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर हड़कंप मच गया और काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement