बहराइच में तेज रफ्तार पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की हुई मौत…साथी की हालत नाजुक

बहराइच: जिले के नानपारा-बहराइच मार्ग पर दोपहर हुए हादसे में लखीमपुर खीरी निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि उनका साथी घायल हो गया. दोनों बहराइच से दवा लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनको टक्कर मार दी. घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

लखीमपुर के कंचनपुर निवासी सुरेश कुमार (24) अपने साथी मनमोहन (40) के साथ दवा लेने के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज आए थे. दोनों दवा लेकर लौट रहे थे, तभी नानपारा-बहराइच मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पिकअप चालक भाग गया. मटेरा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिसिया पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया. मनमोहन की हालत गंभीर बनी हुई है.

थाना प्रभारी मटेरा ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग गया. उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement