बहराइच में गर्दन पकड़ घसीट ले गया तेंदुआ, 14 साल की संजना ने तड़पते हुए तोड़ा दम…ग्रामीणों में दहशत

बहराइच: जिले में एक बार फिर तेंदुए का आतंक शुरू हो गया है. 14 साल की मासूम बच्ची को तेंदुए ने मौत की नींद सुला दिया. घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बहराइच जिले के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत की ओर गई एक 14 वर्षीय किशोरी पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों ने जान बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज अंतर्गत ग्राम गौरा पिपरा के सेमरहना मजरे में सोमवार शाम दर्दनाक घटना सामने आई. गांव की रहने वाली संजना (14) रोज की तरह खेत की ओर गई थी. तभी रास्ते में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मार दिया और गर्दन दबोच ली. संजना की चीख-पुकार सुनते ही पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े और शोर मचाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ भागा. लेकिन तब तक संजना बुरी तरह घायल हो चुकी थी. आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी मोतीपुर लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. डॉक्टरों ने वहां संजना को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ककरहा के वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को जल्द ही सरकारी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. यह हादसा न सिर्फ गांव में दहशत का माहौल बना गया. बल्कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की एक और चिंताजनक तस्वीर भी सामने लाई.

Advertisements
Advertisement