बहराइच में पति-पत्नी पर पालतू मवेशी ने किया हमला, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

उत्तर प्रदेश के बहराइच के सेमरी गांव में एक पालतू मवेशी ने दंपति पर हमला कर दिया. लल्ली (42) मवेशी चराने गई थी, तभी मवेशी ने उस पर हमला किया. पति दुखीराम ने बचाने की कोशिश की, लेकिन मवेशी ने उन पर भी हमला कर दिया, पालतू मवेशी के हमले में दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Advertisement1

उत्तर प्रदेश के बहराइच में लावारिश मवेशियों, सांड़ों के हमलों की वारदातों से अवाम हलकान ही थे. दोपहर में सेमरी गांव में पालतू मवेशी ने दंपति पर हमला कर घायल कर दिया. दंपति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. हमले से परिजन भी डरे हुए हैं। मवेशी को खुला छोड़ दिया गया है. फखरपुर थाने के सेमरी गांव में दोपहर सेमरी निवासी दुखीराम की पत्नी लल्ली (42) पालतू मवेशी चराने गई थी.

इसी दौरान मवेशी ने लल्ली पर हमला कर दिया। मवेशी ने उसे उठाकर पटकना शुरू कर दिया. पत्नी की चीख पुकार सुनकर पति दुखीराम पहुंचे तो उस पर हमलावर हो गई.

आसपास के लोगों के पहुंचने पर दोनों की जान बची. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, घायल दंपति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मवेशी के हमले से ग्रामीण दहशत में है.

Advertisements
Advertisement