बहराइच में डूब रही चचेरी बहन को बचाने के लिए बहन ने लगा दी छलांग, दोनों की मौत

बहराइच :  यूपी के बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में तालाब के पास खेलते समय दो चचेरी बहनें तालाब में डूब गईं और दोनों की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार खेलते समय एक बालिका तालाब में गिर गई थी और उसे बचाने के लिए दूसरी बालिका ने छलांग लगा दी, लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गई. मौत की सूचना से परिजनोंं में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.

Advertisement

ग्राम पंचायत गढ़वा नौतला के मजरा लोनियनपुरवा निवासी चचेरी बहनें शालिनी चौहान (7) व करिश्मा उर्फ बट्टन चौहान (9) गांव के पास स्थित तालाब के पास खेल रही थीं. ग्रामीणोंं के मुताबिक खेलने के दौरान पैर फिसलने से शालिनी तालाब में गिर गई और डूबने लगी. इसी दौरान शालिनी को बचाने के लिए करिश्मा भी तालाब में कूद गई और वह भी डूबने लगी. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बच्चियोंं को बाहर निकालते, दोनों की डूबने से मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने दोनों शवों को तालाब से बाहर निकला.

मौत की सूचना से परिजनोंं में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक बच्चियों के बाबा बराती लाल चौहान ने घटना की सूचना रामगांव पुलिस को दी. सूचना पर थाना प्रभारी हरेंद्र नाथ राय, उप निरीक्षक सुरेश यादव, रचना सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.

Advertisements