बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में तगादा वसूलकर बुधवार रात को वापस आ रहे लकड़ी व्यापारी को चौराहे पर अज्ञात कारणों से पयागपुर निवासी व्यक्ति ने चाकू मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पयागपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुरवा ग़ुरचाही निवासी बृजभूषण शुक्ला उर्फ दद्दा शुक्ला (35) लकड़ी व्यापारी हैं. घायल के पिता इंद्रभूषण ने बताया कि बुधवार को बेटा तगादा वसूली के लिए विशेश्वरगंज गए थे. तगादा वसूली के बाद वह वापस घर आ रहे थे. विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के पुरैना मोड़ चौराहे पर पयागपुर निवासी व्यक्ति से रात 10 बजे विवाद शुरू हो गया.जिस पर पयागपुर निवासी व्यक्ति ने लकड़ी व्यापारी के पेट में चाकू से हमला कर दिया.जिससे वह घायल हो गया.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में पुलिस क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे. घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर पर शैलेन्द्र त्रिपाठी और एक अज्ञात के विरुद्ध प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.