बहराइच में युवक ने पत्नी से विवाद के बाद दी जान, पहले ब्लेड से कांटा हाथ…फिर झूल गया फंदे पर

उत्तर प्रदेश: बहराइच में पारिवारिक विवाद ने दुखद मोड़ ले लिया, जहां पर एक 28 वर्ष युवक ने पत्नी से विवाद के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद उसने ब्लेड से अपना हाथ काटा, इसके बाद फंदे पर झूल गया. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला रिसिया थाना क्षेत्र का है, जहां पर शास्त्री नगर निवासी 28 वर्षीय रेहान उर्फ रिंकू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रेहान की शादी 3 वर्ष पहले सायरा से शादी हुई थी, दंपति के बीच विवाद होता रहता था. एक दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था,  जिसके बाद पत्नी सुबह बच्चों को लेकर चली गई दोपहर में रेहान ने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया. फिर छत के कुंडे से फांसी का फंदा लगाया.

इसको देख उसका छोटा भाई आजाद उसे बचाने दौड़ा, लेकिन रेहान ने उसे लात मार कर गिरा दिया और फंदे से लटक गया. भाई के शोर मचाने पर जब तक पड़ोसी पहुंचे तब तक रेहान की मौत हो गई. थाना प्रभारी मदनलाल और कस्बा चौकी प्रभारी सूचना पाकर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता कलाम गोंडा के एक मदरसे में रसोईया है और घटना के समय माता-पिता सुल्तानपुर गए हुए थे. रेहान की मौत से उसके दो बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं. रेहान की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement