यूपी : बहराइच में खेत की सिंचाई कर रहे युवक को सांप ने काट लिया.इस पर वह सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंच गया.सांप देखकर अस्पताल की इमरजेंसी में अफरातफरी का माहौल हो गया.डॉक्टरों ने युवक का इलाज शुरू कर दिया है.मामला रिसिया थाना इलाके के समसातरहर गांव का है.सांप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक अनूठा मामला सामने आया है रिसिया क्षेत्र के समसा तरहर गांव के राजेश नाम के युवक को खेत में सिंचाई करते समय सांप ने काट लिया युवक की चीख सुनकर आसपास मौजूद परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए इस दौरान परिजनों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सांप को पकड़ कर बोरी के अंदर बंद कर दिया वह युवक और सांप दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा सांप की प्रजाति की पहचान कर तुरंत उचित इलाज शुरू कर दिया गया वहीं सांप के साथ युवक को देखकर लोगों में हड़कंप भी मच गया इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई.
अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि सांप को देखने से इलाज करने में काफी मदद मिलती है सही एंटी वेनम का चयन करना भी आसान हो गया राजेश की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है अस्पताल में मौजूद सांप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.