बहराइच में ब्रेनवॉश कर युवती का कराया धर्मांतरण, बेटी की घर वापसी की आश में तड़प रही मां

नेपाल से सटे तराई के जनपद बहराइच में धर्मांतरण का खेल बदस्तूर जारी है. प्रेम जाल में फंसा कर भोली-भाली लड़कियों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है. इस खेल में पर्दे की आड़ में छिपा बड़ा सिंडिकेट अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करने में जुटा हुआ है. धर्मांतरण के इस कार्य मे मदरसों में हो रहे झाड़ फूंक और तंत्र मंत्र भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

मामला बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती को मुम्बई के एक मुस्लिम लड़के के ने लालच दिखाकर प्रेम जाल में फँसाया. इसके कुछ दिन के बाद वह दो अन्य मुस्लिम युवकों की मदद से युवती को लेकर फरार हो गया. घटना 3 मई की बताई जा रही है. पीड़िता की मां शुशीला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को अगवा करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जबकि बरामद युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया था.

युवती की मां और बड़े भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बेटी को पास के ही एक मदरसे में ले जाकर उसके ऊपर तंत्र मंत्र और झाड़ फूंक कर उसका दिमाग सुन्न कर दिया गया था. जिस वजह से वह अपने घर आने के लिए तैयार ही नही हुई. रीमा (परिवर्तित नाम) से तैयबा खान बनी युवती की मां आज भी बेटी की तस्वीर और कपड़े लेकर इस उम्मीद में तड़प तड़प कर रो रही है कि शायद उसकी बेटी अब भी घर आ जाए.

मदरसे में बहन का किया गया ब्रेनवॉश- भाई
युवती के भाई शुभम पाठक ने कहा, तंत्र मंत्र और झाड़ फूंक कर धर्मांतरण और निकाह के बाद हमारी बहन का इस कदर ब्रेन वाश किया गया, वह कुछ भी मानने को तैयार नही है. हमारी बहन के साथ बहुत ज्यादती की गई है जिसकी वजह से वो बेहद डरी हुई है. शुभम ने कहा कि यही वजह है कि वो अपने माता पिता भाई बहन का प्यार भूल चुकी है.

युवती के भाई ने मदरसे पर लगाया बड़ा आरोप
शुभम ने बताया कि तारिक हमारे ही गाँव का रहने वाला है लेकिन बहुत सालों पहले मुम्बई चला गया था. कभी-कभार मुम्बई से यहां आकर अपने चाचा के मदरसे में रुकता था. शुभम ने यह भी बताया कि बहन के धर्मांतरण करने के पीछे गाँव के पास स्थित एक बड़े मदरसे का बड़ा हाथ है. उसने मदरसे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इसी मदरसे में हमारी बहन का ब्रेनवाश किया गया और उसे तैयबा खान बनने पर मजबूर किया गया.

Advertisements