बहराइच में विदेश भेजने के नाम पर युवक से 40 हजार ठगे, अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे जा रहे बेरोजगार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 40 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित पिछले चार साल से न केवल अपने पैसे बल्कि न्याय की भी लड़ाई लड़ रहा है. बावजूद इसके अब तक उसे न तो रुपये मिले और न ही आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हो सकी है.

शिवपुर बैरागी गांव के हलवाई पुरवा निवासी नौशाद पुत्र जान मोहम्मद ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात सचौली गांव के वकील उर्फ असगर अली से हुई थी. आरोपी ने उसे सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और वीजा बनवाने के नाम पर 40 हजार नकद ले लिए. नौशाद के मुताबिक पैसे देने के बाद कुछ दिन तक आरोपी उसे आश्वासन देता रहा, लेकिन न तो वीजा बनवाया गया और न ही रकम वापस की गई. जब भी वह अपने पैसे मांगता है, आरोपी बहाना बनाकर टाल देता है.

क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक पिछले काफी समय से विदेश भेजने के नाम पर बहराइच जिले में लगातार लोगों को अच्छी नौकरी का झांसा दिया जा रहा है अच्छी नौकरी करने के सपने दिखाकर लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं जिससे लोग आए दिन ठगी का शिकार भी हो रहे हैं.

ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए, ठगी से परेशान नौशाद ने इस मामले की शिकायत विशेश्वरगंज थाने में भी की है.

Advertisements
Advertisement