बहराइच में एनजीओ का सहारा लेकर धर्मांतरण करवा रहा था युवक, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में विकास खंड मिहींपुरवा में कुछ अराजक तत्वों द्वारा साजिश के तहत हिन्दू धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.

Advertisement1

ताजा मामला थाना क्षेत्र सुजौली का प्रकाश में आया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल में प्रखंड संयोजक मिहींपुरवा राम सिंह ने थाना प्रभारी सुजौली को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि धन आदि का प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता सहसंयोजक कृष्णा पांडेय, पवन निषाद, अंजनी चतुर्वेदी, रामभजन व स्थानीय पुलिस के साथ ग्राम सभा सुजौली के टपरा में विपक्षी पुष्पा देवी पत्नी राज नारायण राजभर के घर पहुंचा. विपक्षी गोमती प्रसाद पुत्र गुरुबक्स निवासी सोनपुर खुर्द, नवाबगंज द्वारा पुष्पा देवी के परिवार को धन प्रलोभन व झाड़ फूक के बहाने ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा था. गोमती प्रसाद के बैग से बाइबल पुस्तक व अन्य कई कागजात मिले हैं.

कई महीनों से धर्म परिवर्तन के लिए सभाएं की जा रही थी. प्रखंड संयोजक राम सिंह ने कठोर से कठोर कार्रवाई कराते हुए विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज कराया है. सह संयोजक कृष्णा पांडेय ने बताया कि ऐसे अराजक तत्वों के मंसूबो को बजरंग दल कामयाब नही होने देगा. हम सभी कार्यकर्ता अपने हिन्दू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए जान लगा देंगे.

हिंदू विरोधी संगठनों का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुंह तोड़ जबाव देने में सक्षम है.

Advertisements
Advertisement