बहराइच में शादी के 24 दिन बाद फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत बौकहा के मजरा महरी निवासी मंजू (24) का शव शाम संदिग्ध हालात में उनके कमरे में फंदे से लटकता मिला। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची रामगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement1

परिजनों ने बताया कि मंजू का विवाह बीते 28 अप्रैल को महरी निवासी रिंकू के साथ हुआ था। लेकिन अज्ञात कारणों से विवाहिता यहां रहना नहीं चाहती थी। इस दौरान शाम उसने कमरा बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी सूरज राणा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा, वही नव विवाहिता की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement