-Ad-

बहराइच में छोटी बहन से कहासुनी पर बड़ी बहन ने लगा ली फांसी, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के ग्रामu पंचायत कोटवा बैराकाजी निवासी सकीना (16) ने छोटी बहन से हुई आपसी कहा सुनी के बाद घर में ही फंदा लगा लिया. जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया, परिजनों ने तत्काल सकीना को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. वहां इलाज के दौरान सकीना ने दम तोड़ दिया.

Advertizement

मौत की सूचना पर पहुंची मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस ने सकीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सकीना की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

कैसरगंंज क्षेत्र के कोटवा बैराकाजी निवासी आमीन ने बताया कि उनकी भतीजी सकीना का उसकी छोटी बहन खुशबू के साथ झगड़ा हो गया था. इस पर परिजनों ने उसे डांट दिया था। इससे नाराज होकर सकीना ने घर में छत के छल्ले से फंदा लगा लिया. इस दौरन फंदा टूट गया और वह नीचे गिर गई. गिरने की आवाज से परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो तत्काल उसे सीएचसी कैसरगंंज पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान दोपहर सकीना ने दम तोड़ दिया। सकीना की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.

Advertisements