बहराइच में दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में बाइक सवार की गई जान, परिजनों में कोहराम

बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के बसंतपुर मोड़ के पास रात को बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकही निवासी प्रशांत मिश्रा (35) पुत्र कृष्ण चन्द्र मिश्रा रात को बाइक से निजी काम से जा रहे थे.

Advertisement

रात आठ बजे के आसपास थाना क्षेत्र के बसंतपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.  जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. यहां सीएचसी में हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल लाते समय युवक की मौत हो गई.

इमरजेंसी के डॉक्टर ने रात 10 बजे प्रशांत को मृत घोषित कर दिया. जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. मालूम हो कि प्रशांत की शादी हो चुकी थी. दो बच्चे भी हैं. पत्नी और बच्चों के साथ माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements