बहराइच में अराजक तत्वों ने धार्मिक चबूतरे को किया क्षतिग्रस्त… लोगों में आक्रोश, पुलिस व पीएसी बल तैनात

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के एक गांव में अराजक तत्वों ने एक धार्मिक चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे लोग आक्रोशित हो गए जिससे गांव में बड़ी भारी पुलिस बल व पीएसी की तैनाती की गई है. मामले की सूचना पाकर मसी विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे , उन्होंने अराजक तत्वों पर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों को कार्यवाही याद रहेगी.

बहराइच जिले के महसी तहसील अंतर्गत एक गांव के पास बाग में देव स्थान पर बने धार्मिक चबूतरे को क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना पर लोगों में भयंकर आक्रोश पनप उठा है .

जानकारी मिलने पर धार्मिक चबूतरे के पास पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों ने तत्काल शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है. बताया जा रहा है कि रामगांव थाना क्षेत्र के पड़ोहिया गांव के पास गांवट माता स्थान पर बने धार्मिक चबूतरे को देर रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

धार्मिकस्थल पर तोड़फोड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने नाराजगी जताते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. मौके पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल की तैनाती की गई है.

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है. अति शीघ्र बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements