यूपी के बहराइच में बच्ची को मुंह में दबाकर भाग गया भेड़िया, हुई मौत

बहराइच के एक गांव में फिर भेड़िये ने हमला किया और एक दो वर्षीय बच्ची को मार डाला. ग्रामीणों को खेत में बच्ची का शव मिला है. भेड़िए के लगातार बढ़ते हमलों से ग्रामीण दहशत में है. बहराइच के फखरपुर के ब्लॉक ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के गांव बाबा बंगला में बुधवार को बाबू लाल की दो वर्षीय बेटी सोनी लगभग तीन बजे घर के आंगन में खेल रही थी.

बच्ची की मां विनीता दूध लेने के लिए घर के अंदर गई थी तभी अचानक भेड़िया खेतों से निकलकर आंगन में आ पहुंचा और पलक झपकते ही बच्ची को मुंह में दबाकर भाग गया. मां के चीखने पर परिवार व गांव के लोग दौड़े. बच्ची की खोज में शुरू हुई लेकिन तब तक भेड़िये ने बच्ची के एक हाथ को चबा लिया.

मासूम के गले पर भी गहरे जख्म हैं. घर से तकरीबन 400 मीटर दूर गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में बच्ची का शव मिलने पर ग्रामीण अवाक रह गए. डेढ़ घंटे बाद गन्ने के खेत में मासूम का क्षत-विक्षत शव मिला. परिजन उसे सीएचसी फखरपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया, बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement