बहराइच में पत्नी ने घर आने से मना किया तो पति ने खाया जहर, फिर…

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के ग्राम पंचायत अकेलवा बाजार निवासी हरीश (19) ने दोपहर विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लाए। वहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी कई महीने से मायके में थी इस पर हरीश ने अपनी मां को अपनी पत्नी को लेने के लिए भेजा था लेकिन वह नहीं आई तो उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया.

Advertisement

रामगांव क्षेत्र के अकेलवा बाजार निवासी राधा ने बताया कि उनके बेटे हरीश की पत्नी पिछले तीन माह से अपने मायके में रह रही है. मंगलवार सुबह वह बेटे के कहने पर उसकी पत्नी को लेने के लिए उसकी ससुराल विशुनपुर गई थी.  वहां बातचीत करने के बाद हरीश की पत्नी ने ससुराल आने से मना कर दिया. हरीश ने अपनी मां राधा से फोन कर जानकारी ली कि पत्नी साथ आ रही है या नहीं.

मां ने हरीश को बताया कि पत्नी ने आने से मना कर दिया है. इस पर आवेश में आकर हरीश ने विषाक्त पदार्थ खा लिया जिसपर परिजनों के द्वारा हरीश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.

Advertisements