उत्तर प्रदेश : बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत पतरहिया के मजरा बोटनपुरवा सरयू नदी में नहाने गए दो दोस्त गहरे पानी में डूब गए. ग्रामीणों ने मशक्कत कर दोनों के शवों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची कोतवाली नानपारा पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकोंं के एक युवक अयोध्या का रहने वाला है.
कोतवाली नानपारा के बोटनपुरवा निवासी राजू (26) पंजाब के जालंधर में रहकर नौकरी करते थे.वहां उनकी दोस्ती अयोध्या के इनायनगर थाना क्षेत्र के शुक्लदत्तपुरवा निवासी राहुल रावत (25) से हुई.दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी थी कि तीन दिन पहले राजू अपने दोस्त मनोज की शादी में शामिल होने गांव आ रहा था तो राहुल उसके साथ बोटनपुरवा आ गया.आठ मई को मनोज की शादी संपन्न होने के बाद दोनों सोमवार को वापस जालंधर जाने वाले थे.
इस दौरान दोनों बोटनपुरवा के पास गुजरी सरयू नदी में नहाने गए थे.वहां नहाते समय दोनों दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना से परिजनोंं में कोहराम मच गया.रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मशक्कत कर शवोंं को बाहर निकाला.सूचना पर नायब तहसीलदार राजदीप यादव, कोतवाल रामाज्ञा सिंट टीम के साथ गांव पहुंचे और जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
बालू निकालने से गहरी हो गई नदी बनी मौत का कारण
ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए सरयू नदी के किनारे बांध निर्माण का कार्य चल रहा है.इसी नदी से बालू निकालकर इसमें प्रयोग किया जा रहा है.इससे नदी जगह-जगह ज्यादा गहरी हो गई है.राजू को पूर्व की तरह ही गहराई पता थी, जिसके चलते वह गहरे पानी में चला गया और दोनों की डूबने से मौत हो गई.
विधिक कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.परिवार की हर संभव मदद की जाएगी-अंबिका चौधरी, तहसीलदार..