मध्य प्रदेश के बालाघाट से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी से लौट रही 4 लड़कियों से 7 लोगों ने गैंगरेप किया. पीड़िताओं में 3 नाबालिग और 1 बालिग शामिल हैं. घटना के बाद आदिवासी समाज के लोग थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह खौफनाक वारदात 23 अप्रैल की रात को हुई. हट्टा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एक गांव की 4 लड़कियां और एक छोटा बच्चा ठाकुर टोला (गोदरी) गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रात करीब 1.00 बजे, वापसी के दौरान दुगलई के जंगल रास्ते में 7 युवकों ने इन 4 बालिकाओं से जबरन दुराचार किया और धमकाते हुए मौके से फरार हो गए.
देर रात घर पहुंचीं डरी-सहमी बच्चियां
आरोपी ग्राम भगतपुर के निवासी हैं. उन्होंने एक छोटी बच्ची को छोड़ बाकी सभी लड़कियों को निशाना बनाया. घटना से सहमी पीड़ित बच्चियां देर रात घर पहुंचीं और परिजनों को जानकारी दी. शिक्षा और संसाधनों की कमी के चलते परिजनों ने पहले 24 अप्रैल को गांव में ही बैठक की. फिर 25 अप्रैल को आदिवासी समाज के लोग पीड़ित परिवार के साथ हट्टा थाने पहुंचे.
सभी सात आरोपी गिरफ्तार
मामला गंभीर होने के चलते एसपी नागेंद्र सिंह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंचे और पीड़िताओं के बयान दर्ज किए. पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.