बालोद में बेटे ने लकवाग्रस्त पिता को चप्पल व मुक्कों से पीटा: इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बालोद: जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबिरही में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. बीमार पिता के शराब पीने से नाराज बेटे ने अपने ही लकवाग्रस्त पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

चंदनबिरही गांव के सरपंच गोकुल राम ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने साथियों के साथ बाजार चौक पर मौजूद थे. तभी गांव के ही लक्षमू सोरी के घर से चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि यशपाल सोरी अपने पिता को गालियां देते हुए पिटाई कर रहा था.

ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद विवाद शांत तो हुआ, लेकिन तब तक लक्षमू सोरी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर उन्हें धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रात में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुरूर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

पुरूर थाना प्रभारी प्रदीप कंवर ने बताया कि मृतक लंबे समय से लकवाग्रस्त था. घटना के समय बेटे ने उसे शराब पीने से रोका, इसी बात पर विवाद बढ़ा और मारपीट हुई. पहले आरोपी के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया गया था, लेकिन अब हत्या की धारा जोड़कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

Advertisements
Advertisement