Left Banner
Right Banner

बलरामपुर में 7वीं की छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़: डर से परीक्षा भी नहीं दिला पाई, आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ (बैड टच) का गंभीर मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय में पदस्थ शिक्षक घूरन पटेल ने सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की. शिक्षक के डर से छात्रा त्रैमासिक परीक्षा तक नहीं दे पाई. घटना के बाद पीड़िता ने घर आकर अपनी बड़ी बहन को पूरी आपबीती बताई.

छात्रा के अनुसार, आरोपी शिक्षक की हरकत से वह भयभीत हो गई और अब स्कूल जाने से भी डर रही है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी (एट्रोसिटी) एक्ट व छेड़छाड़ के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है.

ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. वाड्रफनगर पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक का मोबाइल बंद है और फिलहाल फरार है, पुलिस ने यह भी कहा कि जल्द से जल्द शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Advertisements
Advertisement