बांदा में महिला ने बुजुर्ग को बीच सड़क जमकर पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक महिला बीच सड़क युवक को पीटती नजर आ रही है. वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड की बताई जा रही है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला गरीब बुजुर्ग को बालों से घसीटते हुए थप्पड़ मार रही है. घटना के दौरान महिला लगातार बुजुर्ग को गंदी-गंदी गालियां भी देती सुनाई दे रही है. जब कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो महिला उन्हें भी भला-बुरा कहने लगती है. इस दौरान महिला पूरे इलाके में हंगामा करती रही, लेकिन कोई भी उसे रोक नहीं पाया.

महिला ने बीच सड़क बुजुर्ग को पीटा

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महिला पिछले काफी समय से इसी तरह गरीबों को परेशान करती है और लोग उसके आतंक से सहमे रहते हैं. अब जब यह घटना कैमरे में कैद होकर वायरल हुई है, तो लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले को लेकर एसपी के मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. थाना कोतवाली नगर पुलिस को जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. महिला के खिलाफ कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements