बरेली में कावड़ से टकराई साइकिल, कावड़ियों ने युवक को पीटा…शोरूम में घुसकर बचाई जान

बरेली: सावन माह के चलते कावड़ यात्रा के दौरान एक बार फिर भीड़ का उन्माद सामने आया है. जहां एक युवक की साइकिल कावड़ से टकरा गई, जिसके बाद गुस्साए कावड़ियों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह उसने पास में स्थित एक शोरूम में जाकर अपनी जान बचाई.

Advertisement

बारादरी थाना क्षेत्र के पशुपतिनाथ मंदिर के पास होंडा शोरूम के सामने उसे समय हड़कंप मच गया, जब कावड़ियों के एक जत्थे ने साइकिल सवार युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित युवक रंजीत जो की साइकिल से किसी काम से जा रहा था, उसकी साइकिल डाक कावड़ लेकर जा रहे हैं.

कांवड़ियों से टच हो गई इसी बात पर कांवड़ियों का जत्था युवक पर टूट पड़ा, उन्होंने पहले उल्टा सीधा कहा फिर मारपीट शुरू कर दी. जान बचाने के लिए भागे रंजीत पास में स्थित एक हीरो होंडा शोरूम में घुस गया, जहां शोरूम स्टाफ ने मौके की नजाकत को समझते हुए युवक को भीड़ से बचाया और पुलिस में सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रण में किया.

Advertisements