Left Banner
Right Banner

बाड़मेर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, बिजली कनेक्शन काटकर चुराए जेवर और बाइक…पांच दिन से नहीं था परिवार

बाड़मेर: शहर के मधुबन कॉलोनी स्थित एक बंद मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और घर के अंदर खड़ी बाइक तक चुरा ले गए. चोरी के दौरान चोरों ने घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया ताकि कोई अलार्म या सीसीटीवी कैमरा काम न कर सके. घटना कलेक्ट्रेट से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सूचना पर कोतवाली पुलिस, एफएसएल टीम, एमओबी और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

पुलिस के अनुसार, भवानी सिंह पुत्र कमल सिंह, निवासी दूधवा, शिव हाल मधुबन कॉलोनी, 1 अक्टूबर को गांव गए थे. जब वे सोमवार सुबह करीब 11 बजे वापस लौटे, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला. घर के भीतर सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था।.अलमारी खुली हुई थी और बाइक भी नदारद थी.

यह चार दिन में शहर में दूसरी बड़ी चोरी है. लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं. पीड़ित भवानी सिंह ने बताया- अलमारी में रखे करीब 10 तोला सोना, 45 हजार रुपए कैश, एक बाइक चोर चुरा कर ले गए. चोरों ने चोरी के दौरान लाइट कनेक्शन भी काट दिए. चोरों ने कब चोरी की, इसका कोई आइडिया नहीं है.

कोतवाल बलभद्र सिंह ने बताया- मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया है. वहीं टीमें आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. चोर बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बाड़मेर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी कई सवाल खड़े हो रहे.

Advertisements
Advertisement