आकांशी जिले में शुमार किए गए बड़वानी में भ्रष्टाचार के मामले नहीं थम रहे हैं। शासकीय योजनाओं का लाभ दिए जाने में बिन रिश्वत काम नहीं हो रहा हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार दोपहर को क्षेत्र के सबसे पिछड़े विकासखंड में शामिल और जिले के आदिवासी बाहुल्य पाटी जनपद पंचायत में सामने आया है। यहां जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
उक्त कार्रवाई महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई ने की। कार्रवाई में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पाटी मंगल सिंह डाबर को उनके कार्यालय में पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
उल्लेखनीय है कि जिले में पंचायत, अस्पताल, परिवहन विभाग से लेकर अन्य विभागों में भ्रष्ट्राचार के मामले सामने आ रहे हैं। गत माह में जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के एजेंट व परिवहन अधिकारी के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कार्रवाई की थी।
वहीं इसी माह 11 जुलाई को ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र पर डाॅक्टर्स का वेतन निकाले जाने के मामले में ऑपरेटर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया था। आकांशी जिले में शुमार बड़वानी में गत माह पंचायतों में लाखों रुपये के भ्रष्ट्राचार के मामले सामने आए थे, वहीं योजनाओं का लाभ दिलाने से लेकर अन्य कार्यों के लिए रिश्वत मांगने के भी मामले बढ़ने लगे हैं।