भरतपुर में गृह-कलेश के बाद दंपती ने खाया था जहर,पहले पत्नी की मौत 1 घंटे बाद पति ने भी तोड़ा दम, 5 साल से पैरालिसिस से पीड़ित थे

भरतपुर: जिले के लखनपुर थाना इलाके में गगवाना के रहने वाले पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.  इलाज के दौरान पहले पत्नी सुनीता की मौत हुई और 1 घंटे के बाद पति भरत ने दम तोड़ दिया. परिजनों के अनुसार, दोनों ने गृह क्लेश के बाद जहरीला पदार्थ खाया था.  घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था.  पड़ोसियों ने आकर दोनों को संभाला.

Advertisement1

लखनपुर थाने के ASI श्री लाल ने बताया कि भरत के परिजनों का कहना है की भरत के परिजनों ने बताया है कि भरत और उसकी पत्नी सुनीता में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.  दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. अभी तक यह पता नहीं लगा है कि दोनों में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

5 साल पहले पैरालिसिस हुआ था

भतीजे संजय कुमार निवासी गगवाना थाना लखनपुर ने बताया की मेरे चाचा भरत सिंह (55) पिछले 5 सालों से पैरालाइसिस से ग्रस्त थे. जिसके कारण इलाज लगातार चल रहा था.  टेंशन की वजह से मेरे चाचा भरत सिंह और उनकी पत्नी सुनीता (50) ने यह कदम उठाया है. दोनों पति पत्नी को कभी झगड़ते हुए नहीं देखा. मेरे चाचा शांत प्रवृति के थे.  उनका एक बेटा है पवन सिंह वह जयपुर नौकरी करता है.

पति पत्नी में हुआ था झगड़ा

भरत के चाचा पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि हमने कभी नहीं सुना कि भरत और सुनीता में झगड़ा हुआ है. उनका लड़का पवन सिंह जयपुर रहता है. कल पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के जहर खाने के बाद आसपास शोर हुआ तो, हम भी भरत के घर पहुंचे. तब जाकर घटना का पता लगा.

बेटा गया था अपनी ससुराल

घटना कल शाम करीब 7 बजे की है. भरत और सुनीता का बेटा पवन सिंह अपनी पत्नी सपना के साथ 31 अगस्त को ससुराल अनीपुर गांव गया हुआ था.  इसलिए घर पर कोई नहीं था.  जब आसपास के लोगों ने दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह भागकर भरत के घर पहुंचे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया.

Advertisements
Advertisement