Left Banner
Right Banner

भिलाई में नौकरानी ने रेप के झूठे केस की धमकी देकर बुजुर्ग से वसूले 15 लाख रुपये

छत्तीसगढ़ के भिलाई में 75 वर्षीय बुजुर्ग से ब्लैकमेलिंग कर 15 लाख रुपये वसूलने वाली नौकरानी को पुरानी भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने वसूले गए पैसों से पंचशील नगर में प्लॉट खरीदा और पांच लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा किए थे।

पुलिस के अनुसार वार्ड-24 बीएमवाई चरोदा निवासी बुजुर्ग एक वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी हैं। पत्नी की मृत्यु के बाद वह अकेले रहते थे। अगस्त 2018 में उन्होंने घर के काम-काज और खाना पकाने के लिए महिला को केयर टेकर के रूप में दस हजार रुपये प्रतिमाह पर रखा। शुरुआती वर्षों में महिला ने काम ठीक किया, लेकिन तीन-चार साल बाद घर के काम में लापरवाही शुरू कर दी और विवाद करने लगी।

इसके बाद महिला ने बुजुर्ग को धमकी देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि यदि वह उसकी मांग पूरी नहीं करेगा तो उसे बड़े अधिकारियों के पास अपनी पहचान का इस्तेमाल कर यौन शोषण के झूठे केस में फंसा देगी। डर के कारण बुजुर्ग ने चुपचाप तीन लाख, सात लाख और पांच लाख रुपये नकद और चेक के माध्यम से महिला को दे दिए।

बुजुर्ग ने बताया कि इसके बावजूद आरोपी ने 40 लाख रुपये की मांग की। लगातार धमकियों और अकेलेपन का फायदा उठाकर महिला ने ब्लैकमेलिंग जारी रखी। इस पर बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने 15 लाख रुपये लेकर पंचशील नगर में प्लॉट खरीदा और पांच लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा किए। पुलिस ने यह संपत्ति जब्त कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना से इलाके में सुरक्षा और भरोसे के मुद्दे को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग या डराने-धमकाने की घटना होने पर तुरंत कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराएं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अन्य संबंधित दस्तावेजों और लेन-देन की भी छानबीन की जा रही है।

Advertisements
Advertisement