भिलाई में युवक की हत्या के बाद जलाया गया शव, खेत में मिली अधजली लाश, पहचान नहीं हो सकी….

दुर्ग जिले में एक युवक की अधजली लाश मिली है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पहचान छुपाने के लिए उसके शव को जला दिया गया। उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। कुछ कपड़ों के अवशेष और अन्य चीजें मिली है। उसकी मदद से तफ्तीश की जा रही है।

घटना पुरानी भिलाई थाना इलाके में हथखोज जाने वाले पथर्रा उम्दा मार्ग के बीच की है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि, युवक को पहले किसी दूसरी जगह पर मारा गया है। उसके बाद शव को लाकर सड़क किनारे खेत में साक्ष्य छिपाने के लिए जला दिया गया। फोरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

शव को पीएम के लिए भेजा गया

पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल स्थित मॉर्चुरी में भेज दिया है। वहीं, फोरेंसिक टीम शव के आसपास के इलाके से सबूत जुटा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि हत्या कहां और किन परिस्थितियों में हुई। इस बीच पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। जिससे मृतक की पहचान हो सके।

इलाके में भय का माहौल, डरे हुए हैं लोग

जिस तरह से एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाया गया, उससे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं, शव के पास लगी लोगों की भीड़ में कई लोग पुलिस अधिकारियों से यही कह रहे थे कि इस हत्या के आरोपियों को खोजकर कड़ी सजा दी जाए, नहीं तो उनके हौसले और बढ़ेंगे।

Advertisements
Advertisement