भिलाई में लड़की से बातचीत पर रोक लगी तो भड़का युवक, परिवार पर चाकू और डंडों से किया हमला, 3 घायल

सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर में बुधवार रात लाठी, डंडा, चाकू और घूंसे जमकर चले। वजह थी—एक युवक का लड़की से बातचीत करना और फिर उसका बातचीत बंद कर देना।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पहले से परिचय था और आना-जाना भी लगा रहता था। इसी दौरान एक युवक ने दूसरे परिवार की लड़की से बातचीत शुरू कर दी। जब यह नजदीकी परिजनों को पता चली, तो लड़की को समझाया गया और उसने बातचीत बंद कर दी।

युवक को यह नागवार गुज़रा। उसने गुस्से में आकर लड़की और उसकी मां का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद वह कुछ साथियों को लेकर लड़की के घर जा धमका।

गली में ही गाली-गलौज शुरू हो गई। युवक ने लड़की से बात करने का दबाव बनाया। जब परिवार ने विरोध किया, तो युवक और उसके साथियों ने लाठी, डंडे और चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला और फिर जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया।

अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपने साथियों संग लड़की के घर आता है, गाली-गलौज करता है और फिर चाकू लेकर हमला कर देता है।पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement