Vayam Bharat

भोपाल में महिला PRO ने फांसी लगाकर दी जान, घटना से पहले पति से हुआ था झगड़ा, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेतनगर में रहने वाली जनसपंर्क अधिकारी 33 वर्षीय पूजा थापक ने मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे फांसी लगा ली. पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि उनके पति से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी. उसके बाद वह अपने कमरे में चली गई थी.

Advertisement

जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो पति ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और उन्हें फंदे से उतारकर एम्स ले गए. जहां रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बुधवार को मृतका के मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है.

गोविंदपुरा थाने के थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि पूजा थापक मूलत: ग्वालियर की रहने वाली थीं. उनकी शादी करीब ढ़ाई साल पहले साकेत नगर ए सेक्टर में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी. उनका एक वर्षीय बेटा भी है. उनके पति अरेरा हिल्स स्थित प्रौद्योगिकी विभाग कार्यालय में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. वह अपने पति और सास-ससुर के साथ रहती थीं.

मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर पति से अनबन हुई और उसके बाद पूजा ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. जब पति को शंका हुई तो उन्होंने कमरे के दरवाजा तोड़ा. अंदर कमरे में पूजा ने दुपट्टे का फंदा बनाकर खुद को लटका लिया था। पति ने पूजा को फंदे से उतारा और एम्स ले गए. पूजा इन दिनों एक मंत्री के यहां काम कर रही थीं.

मायके वालों की मौजूदगी में हुआ पीएम
पूजा थापक की शादी को ढाई वर्ष ही हुए हैं. पुलिस ने ग्वालियर में उनके मायके पक्ष को घटना की जानकारी दे दी थी. उनके बुधवार को भोपाल आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया. मामले में आगे की जांच एसीपी गोविंदपुरा करेंगे.

Advertisements