Bhopal में दोस्‍तों ने दिया दगा, पीछे से हाथ पकड़े, बदमाशों ने मारे चाकू, युवक की हत्‍या

कोलार के बंजारी में सरेराह बदमाशों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। युवक अपने दोस्त के साथ चाय पीने आया था। उसके दोस्त का बदमाशों से पिछले दिनों हुई एक मारपीट का विवाद था। उस बात का बदला लेने ही बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और चाय की दुकान के पास उन्हें घेर लिया। मौका देखकर युवक का दोस्त भाग निकला, वहीं बदमाशों ने युवक को पकड़ लिया। दो बदमाशों ने डंडों से पीटकर पीछे से उसके हाथ पकड़ लिए और तीसरे ने चाकू से पेट और कंधे पर वार कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

शुभम का दोस्त बाबी भाग गया

कोलार थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने पुरानी रंजिश में हत्या की बात कबूली है। एसआई पप्पू कटियार ने बताया कि गौरव नगर निवासी 23 वर्षीय शुभम यादव कार चालक था और इन दिनों एक अधिकारी की कार चला रहा था। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने दोस्त बाबी के साथ बंजारी स्थित एक चाय की दुकान पर गया था। चाय पीने के दौरान न्यू आंबेडकर नगर निवासी भूपेंद्र मालवीय, उसका भाई गोलू और पड़ोसी आकाश गिन्नारे भी वहां पहुंचे। तीनों बदमाश को देखकर शुभम का दोस्त बाबी भाग गया और बदमाशों ने शुभम को घेरकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

जन्मदिन की पार्टी पर हुआ था विवाद

इस मामले में भूपेंद्र मालवीय मुख्य आरोपित है, जिसने चाकू से वार किया था। पुलिस ने दो आरोपितों को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, वे बैरागढ़ भागने की फिराक में थे। वहीं सुबह दूसरी टीम ने अन्य आरोपित को पकड़ा। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि अर्जुन नामक युवक का 22 तारीख को जन्मदिन था। इस पार्टी में शुभम का दोस्त और अन्य साथियों से उनका विवाद हो गया था। इसी बात का बदला लेने के लिए युवक को मारने के लिए वे पहुंचे थे,लेकिन वह भाग गया तो शुभम से मारपीट की। थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि गिरफ्तार कर सोमवार को युवकों को जेल भेज दिया है।

Advertisements