बिहार में भी ऋषिकेश जैसा ‘लक्ष्मण झूला’ पुनपुन नदी पर बनकर तैयार, जनता के लिए जल्द होगा ओपेन

पटना के पास पुनपुन शहर में ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की तर्ज पर पुनपुन नदी पर केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार हो गया है. इसका निर्माण कार्य तकरीबन 99 प्रतिशत पूरा हो गया है और कुछ दिनों में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस पुल की लंबाई 320 मीटर है, जिसमें 11.50 मीटर केबल सस्पेंशन ब्रिज बनाया गया है, जिसकी मदद से पुनपुन में पिंडदान स्थल के पास नदी के दोनों घाट आपस में जुड़ गए हैं. यह बिहार का अपनी तरह का खास किस्म का ब्रिज है.

Advertisement1

पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस विशेष तरीके से तैयार केबल ब्रिज का निर्माण कार्य 31 अगस्त 2019 से शुरू किया गया था. इसकी शुरुआती लागत 46 करोड़ 77 लाख रुपये थी. बाद में इसकी लागत राशि को बढ़ाकर 82 करोड़ 99 लाख रुपये कर दी गई.

केबल ब्रिज की खासियतें-

बिहार का पहला हल्के वाहनों के लिए बनाया गया केबल सस्पेंशन ब्रिज

केबल की संख्या 18

सस्पेंशन डेक की लंबाई 120 मीटर

डक्ट की लंबाई 200

संपर्क पथ की लंबाई 135 मीटर

पाईलॉन की ऊंचाई 100 फीट है

यह होगी इसकी सुविधा

पुनपुन पिंडदान स्थल पर आने-जाने में पर्यटकों को सुविधा होगी. साथ ही पुनपुन शहर के लोगों को व्यापार करने में बढ़ावा मिलेगा. इससे लोगों की आवाजाही में काफी सहूलियत होगी. जाम की समस्या से छुटकारा होगा.

Advertisements
Advertisement