बिजनौर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार महिला और युवक को मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल

 

Advertisement

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तीबड़ी में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार महिला और युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को ग्राम तीबड़ी के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे एक युवक और महिला को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.

ग्रामीण नकुल कुमार ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। घायल युवक और महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements