बिजनौर में जेल से मिलकर लौट रहे युवकों पर नकाबपोश हमलावरों का जानलेवा हमला, हाईवे पर मचा हड़कंप

 

Advertisement

बिजनौर: शनिवार को बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे पर पैजनिया चौराहे के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नकाबपोश हमलावरों ने दिनदहाड़े तीन युवकों पर हमला कर उन्हें बेरहमी से पीटा, तीनों युवक बिजनौर जेल में बंद अपने रिश्तेदार से मिलाई करके लौट रहे थे, हमलावरों ने पहले बाइक को टक्कर मारकर गिराया और फिर गेहूं के खेतों में ले जाकर लाठी-डंडों व तमंचों की बटों से दौड़ा-दौड़ाकर हमला किया.

घटना के बाद हाईवे पर आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और वाहन चालकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, हमलावरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी, जो कार और तीन बाइकों पर सवार थे। हमले के बाद आरोपी पैजनिया चौराहे से चांदपुर की ओर फरार हो गए

घायल युवकों की पहचान अमरोहा देहात के गांव मिलक निवासी शिवधेश पुत्र सुखबीर सिंह, मोहल्ला कोठीपुरा निवासी त्रिवेंद्र पुत्र हरपाल सिंह व गांव पितुपुरा निवासी लोकेश पुत्र भोपाल के रूप में हुई है। लोकेश ने बताया कि मारपीट के दौरान कुछ नकाब उतर गए, जिससे हमलावरों की पहचान अंकज (निवासी नंगलिया, अमरोहा), पुष्पेंद्र और हरेंद्र (निवासी बिकिनी, अमरोहा) के रूप में हुई है। इनका जेल में बंद रणवीर सिंह से पुराना विवाद बताया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और पैजनिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए बिजनौर हायर सेंटर भेजा गया, हल्दौर थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह सनसनीखेज घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि, हाईवे पर दिनदहाड़े भी आमजन सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisements